आज हमारा देश ऊर्जा संकट से जूझ रहा है .एनर्जी के नए प्लांट'स की भी सख्त ज़रुरत है.नयूक्लेअर एनर्जी के प्लांट की कवायद में तो सरकार पर भी संकट आ पड़ा था, लेकिन क्या इस संकट का कारण केवल कम उत्पादन होना ही है? ये भी एक प्रमुख कारण ज़रूर है किन्तु यह भी सच है कि हम इस ऊर्जा का बहुत अधिक अपव्यय करते हैं .यदि सरकार और हम सभी कुछ बातों पर अमल करें तो शायद इस देश का ऊर्जा संकट काफी हद तक कम हो सकता है .हमारे यहाँ रोड लाइट'स में बहुत बिज़ली बर्बाद होती है .सरकार को यह अनिवार्य रूप से व्यवस्था करनी चाहिए कि पूरे देश में सभी रोड लाइट'स सोलर लाइट'स ही होंगे .इसके लिए सरकार अनुदान आदि के माध्यम से व्यवस्था करे .केवल इसी कदम से पूरे देश में हजारों मेगावाट की बचत होगी, दूसरा काम यह हो सकता है कि इस देश में पारंपरिक बल्ब'स का प्रयोग प्रतिबंधित करके केवल c.f.l बल्ब ही इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया जाय और सरकार इन्हें साधारण बल्ब के मूल्य पर ही जनता को उपलब्ध कराये .केवल इन्ही दो कदमों से पूरे देश में हजारो मेगावाट बिजली कि बचत होगी जिससे किसानो ,कारखानों,घरों को ज्यादा बिजली मिल सकेगी .ज़रुरत है तो बस दृढ इच्छाशक्ति की...
Wednesday, July 15, 2009
ऊर्जा संकट कम भी हो सकता है ....
आज हमारा देश ऊर्जा संकट से जूझ रहा है .एनर्जी के नए प्लांट'स की भी सख्त ज़रुरत है.नयूक्लेअर एनर्जी के प्लांट की कवायद में तो सरकार पर भी संकट आ पड़ा था, लेकिन क्या इस संकट का कारण केवल कम उत्पादन होना ही है? ये भी एक प्रमुख कारण ज़रूर है किन्तु यह भी सच है कि हम इस ऊर्जा का बहुत अधिक अपव्यय करते हैं .यदि सरकार और हम सभी कुछ बातों पर अमल करें तो शायद इस देश का ऊर्जा संकट काफी हद तक कम हो सकता है .हमारे यहाँ रोड लाइट'स में बहुत बिज़ली बर्बाद होती है .सरकार को यह अनिवार्य रूप से व्यवस्था करनी चाहिए कि पूरे देश में सभी रोड लाइट'स सोलर लाइट'स ही होंगे .इसके लिए सरकार अनुदान आदि के माध्यम से व्यवस्था करे .केवल इसी कदम से पूरे देश में हजारों मेगावाट की बचत होगी, दूसरा काम यह हो सकता है कि इस देश में पारंपरिक बल्ब'स का प्रयोग प्रतिबंधित करके केवल c.f.l बल्ब ही इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया जाय और सरकार इन्हें साधारण बल्ब के मूल्य पर ही जनता को उपलब्ध कराये .केवल इन्ही दो कदमों से पूरे देश में हजारो मेगावाट बिजली कि बचत होगी जिससे किसानो ,कारखानों,घरों को ज्यादा बिजली मिल सकेगी .ज़रुरत है तो बस दृढ इच्छाशक्ति की...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


rightly said.. the government should act on this line.
ReplyDelete